Followers

कोर्ट के युवा वकीलों को 1 और खुशखबरी, बुधवार को एडवोकेट एक्ट की किताबें बाटेंगे वकील LN पाराशर

advocate-ln-parashar-will-distribute-advocate-act-books-young-advocates

फरीदाबाद, 10 सितम्बर: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष वकील एल एन पाराशर ने जिला अदालत के युवा वकीलों को एक और खुशखबरी सुनायी है. उन्होंने बताया कि बुधवार 12 सितम्बर को वह कोर्ट के युवा वकीलों को एडवोकेट एक्ट की किताबें, एक रजिस्टर और पेन मुफ्त में बांटेंगे ताकि युवा वकील उसे पढ़कर अपने अधिकारों और जिम्मेदारी को समझ सकें और अच्छी वकालत कर सकें.

वकील पाराशर ने पिछले महीनें युवा वकीलों को कानून और एक्ट से सम्बंधित किताबें बांटी थीं, इस बार उन्होंने एडवोकेट एक्ट की किताबें बांटने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि युवा वकील किताबें पढ़कर अपने अधिकारों को समझेंगे, अपनी जिम्मेदारियों को जानेंगे और प्रोफेशनली मजबूत होंगे.

वकील पाराशर ने कहा कि मेरा मकसद चुनाव लड़ना नहीं बल्कि युवा वकीलों की प्रोफेशनल स्किल में सुधार करके उन्हें निखारना है, युवा वकील देश का भविष्य हैं, मैं अपना खर्च कम करके युवाओं की मदद कर रहा हूँ और आगे भी मुझसे जो भी बन पड़ेगा करता रहूँगा.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: