फरीदाबाद, 26 अगस्त: युवा कांग्रेस द्वारा रक्षाबंधन के दिन देश भर में बहन बचाओ - संविधान बचाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में फरीदाबाद युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में भी जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने बहनों से भारतीय संविधान के प्रथम पृष्ठ की राखियां बनवाकर बंधवाई। मौके पर युवा कांग्रेसियों ने महिलाओं और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया।
जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में महिलाओं से संबंधित आपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। सरे आम छेड़छाड़, लूटपाट, चैन स्नेचिंग, रेप आदि की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐेेसे में माताएं बहने घरों से निकलने भी डरने लगी हैं। सरकार केवल आश्वसन दे रही है, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। सरकार का ध्यान केवल संविधान से छेड़छाड़ करने की तरफ है। आए दिन संविधान में मौजूद कानूनों से छेड़छाड़ कर सरकार लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही है।
इस दौरान फरीदाबाद विधानसभा अध्यक्ष नितिन सिंगला, तिगांव विधानसभा अध्यक्ष अनिल चेची, लीगल सेल के प्रधान राजेश खटाना, जिला महासचिव इकबाल कुरैशी, इशांत कथूरिया, सैंडी बैंसला, पंकज सिंह, दीपक सिंह, हरिओम राय, बंटी चेची, मंजीत, अंकित, कंचन, सरस्वती, निर्माला, बेबी, गीता आदि मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: