फरीदाबाद: आज भी गांव से एक बहुत ही दुखद खबर आई जिसकी वजह से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है. दो दिन से गायब 10 वर्षीय बच्चे हंस की डेड बॉडी अनाज मंडी में एक कट्टे में बरामद हुई है. हंस की लाश की ऐसी हालत देखकर उसके परिजन बहुत ही दुखी हुए और रोने लगे.
बता दें कि दो दिन पहले 10 वर्षीय हंस तिगांव की अनाज मंडी से ही गायब हो गया था. उसके पिता बबली ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. वह भुवापुर मोड़, तिगांव का ही निवासी था. आज उसकी डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है.
बबली से बात करने पर पता चला कि कुछ बाहर के लोग वहां पर रहते थे और अब फरार हैं. उनपर ही उनका शक जा रहा है. जब हमने पूछा कि कहीं वो बंगलादेशी घुसपैठिये तो नहीं थे तो उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है. फिलहाल पुलिस ही इस मामले की जांच करेग.



Post A Comment:
0 comments: