Followers

सीवर जाम की समस्या से परेशान हुए सेक्टर-7 हाउसिंग बोर्ड के लोग तो MCF मुर्दाबाद के लगाये नारे

faridabad-sector-7-housing-board-sewerage-jaam-goldy-bareja-news

फरीदाबाद: सेक्टर-7 हाउसिंग बोर्ड के प्रधान गोल्डी बरेजा के नेतृत्व में कॉलोनी वासियों ने सीवर की समस्या से परेशान होकर बीके चौक पर जाम लगाया.

लोगों का कहना था कि वे पिछले एक महीनें से सीवर जाम की समस्या स्थानीय नगर निगम और स्थानीय नेताओं से कर रहे हैं लेकिन कहीं पर भी सुनवाई नहीं हुई.

इस पर गोल्डी बरेजा ने कहा कि हमने नगर निगम आयुक्त से कई बार मिलने का प्रयास किया तथा निगम के IT सेल से शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई.

उन्होंने बताया कि निगम आयुक्त एक बड़ा और जिम्मेदार ओहदा है, उन्हें जनता की शिकायत सुननी चाहिए व लोगों से मिलना चाहिए क्योंकि यह समस्या सिर्फ हाउसिंग बोर्ड की नहीं है बल्कि समस्त सेक्टर-7 एवं सेक्टर-8 के लोगों की है, हमारी समस्या का समाधान होना चाहिए, अगर कार्यवाही नहीं हुई तो हम बड़ा आन्दोलन करने पर मजबूर होंगे.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: