Followers

कुत्ते के मालिक से सीखें फरीदाबाद के लोग: फरीदाबाद पुलिस

faridabad-police-appeal-people-to-wear-helmet-while-driving

फरीदाबाद, 27 अगस्त: हमारे शहर की ट्रैफिक पुलिस हमेशा शहर के लोगों को मोटरसाइकिल चलाते वक्त जान की हिफाजत के लिए हेलमेट पहनने की सलाह देती है लेकिन शहर के लोग अपनी जान की हिफाजत के लिए गंभीर नहीं हैं, जहाँ पुलिसवाले खड़े रहते हैं वहां हेलमेट लगा लेते हैं लेकिन जहाँ पुलिस वाले नहीं खड़े होते वहां पर हेलमेट वापस निकाल लेते हैं.

आज फरीदाबाद पुलिस ने एक कुत्ते की फोटो दिखाकर शहर के लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की है. फोटो दिल्ली की है जिसमें बाइक सवार मालिक ने खुद तो हेलमेट पहना ही है, पीछे बैठे अपने कुत्ते को भी हेलमेट पहनाया है.

फरीदाबाद पुलिस ने यह फोटो ट्वीट करते हुए कहा - यह इंसान अपने कुत्ते से कितना प्यार करता है और एक हम हैं जो अपने आप से प्यार नहीं करते, नाही अपने परिवार से प्यार करते हैं, क्या हमारा फर्ज नहीं है कि हम कार चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाएं और दुपहिया चलाते वक्त हेलमेट पहनें.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: