Followers

NIT-5, फ़ूड एंड सप्लाई अफसर के दफ्तर में लम्बी लाइन, सर्वर खराब बताकर नहीं किया जाता काम

faridabad-nit-5-food-and-supply-inspector-office-public-angry-no-work

फरीदाबाद: 2015 में चुनाव से पहले भाजपा नेताओं ने जनता से वादा किया था कि हमारी सरकार बनने के बाद सब कुछ ऑनलाइन हो जाएगा और जनता को लाइन में लगने वाली समस्या से छुटकारा मिल जाएगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, आज भी सभी दफ्तरों में लम्बी लम्बी लाइनें लग रही हैं.

आज हमारे पास एक लाइन का वीडियो NIT-5, फ़ूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर के ऑफिस से आयी है. यहाँ पर हमेशा लम्बी लम्बी लाइनें लगती हैं, जनता राशन कार्ड का काम करवाने के लिए आती है लेकिन सर्वर खराब होने का बहाना बनाकर काम नहीं किया जाता है, यहाँ के कर्मचारी AC में बैठते हैं और जनता को बाहर गर्मी में लाइन लगवाते हैं और उनका काम भी नहीं होता.

यहाँ पर पूरे शाहर से राशन का काम करवाने के लिए लोग आते हैं लेकिन उनका काम नहीं होता. जनता की शासन, प्रशासन और सरकार से मांग है कि तुरंत कार्यवाही करें और समस्या का समाधान करें.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: