फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप चहल की टीम ने आरोपी सलीम खान को गैम्बलिंग एक्ट में दबोचकर उसके पास से 10, 200 रुपये कैश, सट्टे की पर्ची और पैन की कार्बन कॉपी भी बरामद की है.
पकडे गए आरोपी का विवरण:
सलीम खान पुत्र शकील खान, निवासी - M-537, गाँधी कॉलोनी, NIT फरीदाबाद.
आरोपी के खिलाफ सूरजकुंड थाने में FIR दर्ज की गयी है. (.Fir no 551dt 17-08-18 u / s 13A-3-67 G.Act).
Post A Comment:
0 comments: