Followers

CIA DLF प्रभारी नवीन पाराशर की टीम का तेज एक्शन, सूर्य-विहार विवेक मर्डर कांड में 2 को दबोचा

Faridabad DLF Crime branch incharge Naveen Parashar latest news in Hindi. DLF CIA arrested Vivek murder case 2 accused in surya vihar palla area news
cia-dlf-incharge-inspector-naveen-parashar-team-arrested-2-vivek-murder

फरीदाबाद: DLF क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन पाराशर की टीम ने सूर्या विहार में विवेक मर्डर कांड के दो आरोपियों को दो दिन के अन्दर दबोचकर तेज एक्शन दिखाया है. पकडे गए आरोपियों के नाम विवेक और कमल उर्फ़ उज्ज्वल हैं. दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

वारदात की डिटेल

दिनांक 16-17/08/2018 की रात को  सूर्य विहार पार्ट- 3 थाना पल्ला इलाके में  पंकज, कमल उर्फ़ उज्ज्वल व 1-2 अन्य ने सूरज बिल्डर ऑफिस के सामने विवेक व कुलदीप के साथ झगडा करके ईट मारकर विवेक की हत्या कर दी थी, इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गये थे. मामले की गहनता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त अपराध लोकेंदर सिंह IPS ने आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेवारी क्राइम ब्रांच DLF को सौंपकर  एक टीम का गठन किया। जो निम्न प्रकार से है-

पुलिस टीम: निरीक्षक नवीन कुमार, सहायक उप निरीक्षक कप्तान सिंह,  मुख्य सिपाही अनूप सिंह, मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह, सिपाही अनिल,  सिपाही नितिन, सिपाही आदित्य।  

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:

(1) पंकज पुत्र  रामकिशन निवासी म. न. 106 नियर सूरज बिल्डर सुर्या विहार पार्ट – 3 थाना पल्ला फरीदाबाद।
(2) कमल उर्फ़ उज्जवल पुत्र सतबीर निवासी म.न. 353 पीर बाबा रोड हनुमान मंदिर विहार पार्ट – 3 थाना पल्ला फरीदाबाद।

पुलिस कार्यवाही की डिटेल

जाँच में पता चला कि वारदात की रात को कमल उर्फ उज्वल, दीपक उर्फ़ हड्डी व पंकज रात को करीब 02:00 बजे सूरज बिल्डर गली न. 3 सूर्य विहार पार्ट-3 के सामने बैठे हुए थे तो तीन लड़के कुलदीप, विनोद व विवेक बदरपुर बॉर्डर की तरफ से आये. जब वह तीनो सूरज बिल्डर के सामने से गुजर रहे थे तभी विवेक ने कहा कि इतनी देर रात यहाँ क्यों बैठे हो, इतना कहते ही पंकज आवेश में आ गया और उसका विवेक व कुलदीप के साथ झगड़ा होने लगा, जिसमे पंकज का साथ कमल और दीपक ने भी दिया.

झगड़े के दोरान पंकज ने पहले कुलदीप को ईट मार दी जिससे वह घायल होकर गिर गया व बाद में पंकज ने विवेक के चेहरे पर ईटो से वार कर दिया जिससे वह भी घयल होकर गिर गया उसके बाद उज्व्वल, दीपक व पंकज घटनास्थल से फरार हो गये.

उसके बाद विनोद ने विवेक एवं कुलदीप के घर जाकर वारदात के बाते में बताया, उनके घर वालों ने आकर दोनों को उठाया और अस्पताल ले गए लेकिन वहां पर विवेक को मृत घोषित कर दिया गया जबकि कुलदीप की जान बच गयी.

कल दिनांक 18.08.2018 को अपराध शाखा DLF फरीदाबाद की टीम ने घटना के मुख्य आरोपी पंकज व उसके साथी कमल उर्फ़ उज्जवल को गिरफ्तार कर लिया. पंकज व उज्जवल ने अपना गुनाह मान लिया है जिनको आज इलाका मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जायेगा और मामले की गहनता से पूछताछ के लिए आरोपियों का अदालत से रिमांड माँगा जायेगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: