Followers

प्रधान बॉबी रावत ने दिया भरोसा, कोई वकील नहीं लडेगा 4 साल की बच्ची के रेपिस्ट नासिर का केस

Faridabad New Janta Colony 4 year girl rape case latest news. accused nasir convicted from lower court. Bobby Rawat pradhan bar association assured no lawyer will fight accused case
advicate-bobby-rawat-assured-no-lawyer-will-fight-4-year-4-rapist-case

फरीदाबाद: कुछ दिनों पहले न्यू जनता कॉलोनी में एक चार साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात हुई थी जिसमें फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी नासिर को गिरफ्तार करके उससे जुर्म भी कबुलवा लिया है, उसे कोर्ट ने कनविक्ट कर दिया है जिसके बाद उसके बचने की संभावना समाप्त हो चुकी है.

आज पीड़ित पक्ष और कुछ समाजसेवी संगठनों ने बार एसोसिएशन के प्रधान बॉबी रावत से मुलाक़ात करके उन्हें ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गयी कि कोर्ट का कोई भी वकील आरोपी की तरफ से पैरवी ना करे. बॉबी रावत ने उनकी मांग मानते हुए कहा कि - बच्चियां सबके होती हैं और सब बराबर होती हैं, ऐसी शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले को सजा मिलनी ही चाहिए इसलिए मैं कोशिश करूँगा कि बार एसोसिएशन का कोई भी वकील आरोपी का केस ना लड़े, मेरी तरफ से पूरी मदद मिलेगी.

इस अवसर पर बाबा रामकेवल ने कहा कि अगर किसी वकील के रोकने के बाद भी आरोपी का केस लड़ने की कोशिश की तो हम उसके आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे. देखें ये VIDEO.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: