Followers

NIT विधानसभा में सवा लाख पौधे लगाकर प्रदूषण से मुक्त करेंगे विधायक नागेंद्र भड़ाना

nit-86-mla-nagender-bhadana-plantation-gothda-mohabatabad-with-cp

फरीदाबाद, 7 जुलाई: एनआईटी-86 विधानसभा क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भड़ाना और फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लों ने एक साथ मिलकर गोठड़ा मोहबताबाद झरना मंदिर के पास पौधारोपण किया. 

इस अवसर पर विधायक नागेन्द्र भड़ाना ने कहा कि बारिश के इस सीजन में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में सवा लाख पौधे लगाए जाएंगें ताकि लोगों को स्वच्छ वायु के साथ साथ प्रदूषण से भी मुक्ति मिल सके। उन्होनें कहा कि लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।

नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि यदि हम ऐसा करेगें तो हमारी आने वाली पीढ़ी स्वस्थ और सुखी रहेगी. वहीँ कमिश्नर ढिल्लों ने कहा कि वृक्षों की अंधाधुधं कटाई से भयंकर प्रदुषण की स्थिति पैदा हो गई है और गलोबलवार्मिग का खतरा पैदा हो रहा है। 

इस मौके पर ब्लॉक समिति के चेयरमैन भारत भड़ाना, मोहताबाद गोठड़ा सरपंच पप्पू भड़ाना, रामवीर भड़ाना पूर्व चेरमेन रगबर प्रधान, जतन नंबरदार, माँगर सरपंच कर्मवीर पप्पू सरपंच गोठड़ा मोहब्बत आबाद, गजराज सरपंच, हेमचंद सरपंच पावटा, हो राम मास्टर, रोहित सरपंच खेड़ी गुजरान, कर्मवीर सरपंच मानगर, जतन नंबरदार पाखल, मेनपाल मेंबर, मनोज मेंबर, इंसपेक्टर राजेन्द्र भड़ाना, होराम मास्टर जी, सुरेनंदर नागर, राकेश सदवाल, सतेंदर राजपूत, ऊधम मेम्बर, पूर्व सरपंच गिरज, धनीराम एडवोकेट, हरीराज भाटी,जगदीश गर्ग, पंडित मनोज मेंबर, जितेंद्र गुर्जर, होराम मेंबर, प्रेमराज भड़ाना नयागांव, विनोद सरपंच, मोहन भड़ाना, धन सिंह भड़ाना, रघुवर प्रधान पाली, दयानंद पाली, कपिल भडाना पावटा, कन्हैया लाल एडवोकेट पाखल, रामवीर चेयरमैन पाली, जय वीर महाशय जी पाली, शेर सिंह महाशय पावटा, चेतराम मास्टर, विकास भड़ाना एडवोकेट मोहब्बताबाद, झरना मंदिर के जय बाबा घनश्याम दास  व समस्त ग्रामवासी गोठड़ा मोहब्बताबाद उपस्थित थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: