Followers

CIA बॉर्डर ने एक महिला सहित चार चोरों को दबोचा

Faridabad Police latest news. CIA border latest news. Cia border arrested 4 accused including a women in chori case on 7 july 2018
cia-border-sandeep-kumar-team-arrested-4-accused-in-chori-case

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने एक महिला सहित चार डकैतों को दबोचा है, ये डकैत घरों में चोरी करके फरार हो जाते थे.

सूचना के अनुसार क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार व उनकी टीम के, ASI जयकरण, HC दीपक कुमार, HC खुसविंदर, EHC राजेंदर व Ct नवीन, Ct जगबीर ct रविंदर  ने सराहनीय कार्य करते हुए रात के समय घरों में चोरी करने वाले 1 गिरोह के 3 आरोपियान वह एक महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

पकडे गये आरोपियों का विवरण:
1. रोहित पुत्र नरेश निवासी गांव बरसाना, थाना बरसाना, जिला मथुरा यूपी, हाल पुराना सिंडिकेट बैंक के पास मकान मालिक राधाचरण गांव तिलपत फरीदाबाद

2. सूरज पुत्र संजय सिंह निवासी गांव सारे पटना तहसील व जिला नालंदा बिहार हाल किराएदार अभिषेक का मकान निहाल फार्म के पास वाली गली तिलपत फरीदाबाद

3. इरफान उर्फ जुगनू पुत्र तौफीक अली निवासी गांव मछली शहर बरहीपार रोड जिला जौनपुर यूपी हॉल गली नंबर 8 छज्जन नगर पल्ला फरीदाबाद

4. शाहिदा w/o तौफीक अली निवासी गली नंबर 8 छज्जन नगर पल्ला फरीदाबाद


सुलझाई गई वारदातों का विवरण:

1. Fir no 519 dt 10-06-18 u/s 457,380 ipc p.s Sarai khwaja

2. Fir no 283 dt 27-04-18 u/s 380,454 ipc p.s Mujaser

बरामदगी

1 ब्रेसलेट सोना
1 चैन सोना
2 पाजेब चांदी
2 मोबाइल फोन विवो
1 मोबाइल फोन Lava

वारदात का तरीका

उपरोक्त आरोपी दिन के समय घरों की रेकी करते थे और रात के समय  घरों के ताले तोड़कर वह झांकी निकालकर घरों में प्रवेश करके गोल्ड, महगे मोबाइल फ़ोन,  लैपटॉप, LED टीवी व् अन्य कीमती समान चोरी करते हैं. ये सभी आरोपी शातिर किस्म के चोर है एवं नशा करने आदी हैं.

आरोपी रोहित, सूरज एवं इरफान उर्फ जुगनू को दिनांक 04-07-18 को प्रोडक्शन वारंट पर तफ्शीश के लिए गिरफ्तार किया गया था और अदालत से 4 दिन पुलिस रिमांड में लेकर मुकदमा के बारे में पूछताछ की गयी, इस दौरान आरोपियों ने दो वारदातों का खुलासा किया है, चौथी महिला आरोपी शाहिदा द्वारा रखा गया गोल्ड बरामद किया गया है, आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: