फरीदाबाद, 3 जुलाई: शहर के पृथला विधानसभा क्षेत्र के असावटी गाँव वाले अब राष्ट्रगान के साथ दिन की शुरुवात करेंगें. ऐसा करने वाला यहाँ असावटी गाँव देश का चौथा तथा पृथला का तीसरा गाँव बन गया है.
इससे पहले इसी विधानसभा क्षेत्र के दो गांव भनकपुर व नंगला जोगियान में भी राष्ट्रगान गाने की शुरुआत की जा चुकी है. केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज असावटी गांव में राष्ट्रगान सुनने के इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की। कार्यक्रम का आयोजन करण रावत द्वारा किया गया।
इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों ने सुबह राष्ट्रगान गाने की जो एक नई पहल शुरु की है, वह सराहनीय है और इससे युवा पीढ़ी में देश के प्रति कर्त्तव्यनिष्ठा की भावना पैदा होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान देश का सम्मान होता है और इस क्षेत्र के गांवों में जो इसे सुनने और गाने की पहल हुई है, उसने पूरे देश के समक्ष एक उदाहरण पेश किया है और अन्य गांव भी आने वाले समय में इसे अमल में लाएंगे.
गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है वहीं हरियाणा में भी मनोहर लाल सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति के तहत समान विकास करवा रहे है। आज शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी सरकार लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही है
कृष्णपाल गुर्जर ने गांव के सरकारी स्कूल, जिसमें 11 नए कमरे बने है, की नई इमारत का उद्घाटन किया वहीं उन्होंने गांव के विकास के लिए 20 लाख देने की घोषणा की, जिसमें से डी प्लान के तहत 10 लाख व सांसद निधि से 10 लाख रुपए दिए जाएंगे.
इस मौके पर मोहना मार्किट कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र अत्री, ब्लाक समिति के वाईस चेयरमैन अशोक तंवर, वार्ड नंबर एक जिला पार्षद आशावती, डीओ पलवल सुमन नैन, बीडीपीओ पूजा शर्मा, सरपंच छपरौला राम सिंह, सिकंदरपुर के सरपंच सुनील डागर, ब्लाक मेम्बर गोविंद, नवल तेवतिया सरपंच, बीरचंद पहलवान दुधौला, भुर्जा के सरपंच चतर सिंह बड़गुर्जर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे.
Post A Comment:
0 comments: