Followers

NTPC के 18 लाख के दान में सरकारी स्कूल में बने 2 कमरे, DC अतुल कुमार ने किया उद्घाटन

Faridabad NTPC news. Faridabad Nimka Village Sarkar School News. Faridabad DC Atul Kumar news
faridabad-dc-atul-kumar-inaugurate-nimka-school-2-room-by-ntpc

फरीदाबाद, 2 जुलाई: गांव नीमका के राजकीय उच्च विद्यालय में एनटीपीसी फरीदाबाद निगम सामाजिक दायित्व विभाग के सौजन्य से स्कूली बच्चों के लिए 18 लाख रुपये की लागत से दो कमरे बनवाए गए। जिसका उद्घाटन फरीदाबाद के उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने किया।

 उपायुक्त ने बताया कि एनटीपीसी फरीदाबाद पूरे जिले में बिजली व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेती  है। उन्होंने एनटीपीसी के महाप्रबंधक अमिताभ राय को मुबारकबाद देते हुए कहा कि वह आगे भी इसी तरह की सामाजिक कार्य में हिस्सा लेते रहे, उनके ऐसा करने से आम जनता को उनके ऊपर गर्व महसूस होता है। 

एनटीपीसी फरीदाबाद ने नीमका गांव में 15 लाख रुपए की लागत से  ग्राम वासियों के लिए दो आर ओ प्लांट भी लगाए इन आर ओ प्लांटों से नीमका गांव के वासियों को शुद्ध पानी मिलेगा। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: