फरीदाबाद, 12 जुलाई: क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप चहल की टीम ने बाप-बेटा गैंग को गिरफ्तार किया है, ये दोनों मिलकर फरीदाबाद में शातिर तरीके से चोरियां करते हैं.
क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप चहल ने बताया कि पकड गए दोनों आरोपी सगे बाप बेटे हैं और ये दोनों शातिर किस्म के चोर हैं, जिसके खिलाफ कई मुकदमें अदालत में विचाराधीन है.
उन्होंने बताया कि दिनांक 06-07-18 को दोनों आरोपी अपने मुकदमों की तारीख पेशी भुगतने के लिए सेक्टर-12 की अदालत में आये थे, अदालत के काम से फ्री होने के बाद दोनों ने चोरी की प्लानिंग की.
आरोपियों ने ओल्ड के पास भिडीसी गली से शिवम तलवार ने एक मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ दिया और उसको पैदल-पैदल ले जाने लगा, शिवम के पिता आरोपी मुकेश पीछे से मोटरसाइकिल में धक्का मार रहे थे.
दोनों आरोपियों की CCTV कैमरे में फुटेज कैद हो गई, इसी फुटेज की सहायता से आरोपियों को काबू किया गया गया है. जिनको कल अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शिवम नशे का आदी है जो पहले भी क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर फरीदाबाद द्वारा अन्य मुकदमों में गिरफ्तार किया जा चुका है.
आरोपियों ने ओल्ड के पास भिडीसी गली से शिवम तलवार ने एक मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ दिया और उसको पैदल-पैदल ले जाने लगा, शिवम के पिता आरोपी मुकेश पीछे से मोटरसाइकिल में धक्का मार रहे थे.
दोनों आरोपियों की CCTV कैमरे में फुटेज कैद हो गई, इसी फुटेज की सहायता से आरोपियों को काबू किया गया गया है. जिनको कल अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शिवम नशे का आदी है जो पहले भी क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर फरीदाबाद द्वारा अन्य मुकदमों में गिरफ्तार किया जा चुका है.
पकडे गए आरोपी का विवरण
1. मुकेश तलवार उर्फ विक्की पुत्र दयालचंद तलवार (निवासी मकान नंबर 131 गली नंबर 2 विनय नगर गांव अगवानपुर थाना सराय ख्वाजा फरीदाबाद)
2. शिवम तलवार पुत्र मुकेश तलवार (निवासी मकान नंबर 131 गली नंबर 2 विनय नगर गांव अगवानपुर थाना सराय जिला फरीदाबाद)
पकडे गए आरोपियों से बरामदगी
1 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो
1 एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो वारदात में प्रयोग शुदा
सुलझाई गयी वारदात
1. Fir no 270 dt 06-07-18 u/s 379 ipc p.s old fbd
Post A Comment:
0 comments: