Followers

फरीदाबाद के इस अस्पताल में अवैध रूप से चल रहे गर्भपात के काले कारनामे का हुआ भंडाफोड़, पढ़ें

faridabad-and-palwal-health-team-raid-and-shree-om-hospital-news

फरीदाबाद, 11 जुलाई: फरीदाबाद और पलवल की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी करके एक निजी अस्पताल में अवैध रूप से चल रहे गर्भपात का भंडाफोड़ करके अस्पताल संचालक और स्टाफ नर्स को गर्भपात करने और गर्भपात की प्रतिबंधित दवाईयां और औजार रखने के जुर्म में पकड़ा है.

स्वास्थ विभाग ने बताया कि पलवल के स्वास्थ विभाग की तरफ से उन्हें एक शिकायत मिली थी  की फरीदाबाद में एक अस्पताल में गैरकानूनी तरीके से गर्भपात करवाया जाता है उन्ही की सुचना पर पलवल की टीम को साथ लेकर पर्वतिया कॉलोनी स्थित ओम अस्पताल में एक महिला फर्जी ग्राहक को गर्भपात कराने के लिए भेजा था.

अस्पताल में पहुँचते ही डाक्टरों ने ग्राहक से 6000 रूपए में सौदा करके गर्भपात की घटना को अंजाम दे रहे थे तभी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गर्भपात करने वाले आरोपी अस्पताल संचालक और स्टाफ नेस को पकड़ लिया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: