फरीदाबाद, 11 जुलाई: बडखल विधानसभा क्षेत्र से आप प्रभारी धर्मबीर भडाना ने अब फरीदाबाद में भैंस पॉलिटिक्स की शुरुवात कर दी है. जानकारी के अनुसार भडाना आज सुबह अपनी टीम के साथ बड़खल झील में भैंस चराने पहुंचे हैं.
इस दौरान भडाना ने भाजपा और स्थानीय विधायिका पर करारा प्रहार करते हुए कहा की सत्ता में आते ही भाजपा विधायिका बड़खल झील भरने की बात कर रहीं हैं लेकिन अभी तक झील में एक बूँद पानी नहीं आया है. जो झील कभी फरीदाबाद की शान होती थी वही झील आज एक-एक बूँद पानी के लिए तरस रही है.
भड़ाना यहीं नहीं रुके उन्होंने विधायिका पर कई तरह के संगीन आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि वो दो नंबर के खोखों को तुड़वाकर अपने भाई के लिए होटल बनवाना चाहतीं थीं और विरोध करने पर उन पर फर्जी मामला दर्ज करवाया गया.
Post A Comment:
0 comments: