पलवल, 4 जून: हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने रविवार को नागरिक अस्पताल पलवल का अचानक पहुंचकर निरीक्षण किया। रेनू भाटिया ने अपने दौरे के दौरान अस्पताल में एसएनसीयू, आपतकालीन, लेबर रूम तथा विभिन्न वार्डो का गहनता से निरीक्षण कर जायजा लिया।
उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली. उन्होंने जच्चा बच्चा वार्ड में भर्ती नवजात शिशु की माताओं से बातचीत कर अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं जैसे खानपान व दवाईयों के बारे में जानकारी ली। प्रदेश सरकार महिलाओं के मान-सम्मान, स्वास्थ्य, सुरक्षा को लेकर पूर्णत: गंभीर है। उन्होंने मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन, चिकित्सा अधिकारी व नर्सिंग स्टॉफ को निर्देश दिए कि मरीजों के ईलाज व उनकी देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. बीरसिंह सहरावत, चिकित्सा अधिकारी डा. संजय शर्मा, हरेंद्र भाटिया, मानव अधिकार एसोशियेशन की जिला अध्यक्ष गीता सौरोत, मानव अधिकार एसोशियेशन प्रभारी अनीता भारद्वाज, मानव अधिकार एसोशियेशन महासचिव प्रीती वलेचा, समाजसेवी मुकेश वशिष्ठ, समाजसेवी अल्पना मित्तल सहित मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: