फरीदाबाद: वार्ड-12 और वार्ड-11 के अधिकतर घरों में बरसात के दिनों में सीवर का गन्दा पानी भर जाता है, इसका कारण यह है कि समय समय पर सीवर की साफ़-सफाई नहीं होती, सीवर में पॉलीथीन और अन्य सामान जमा हो जाते हैं, पानी की निकासी बंद हो जाती है और जब बारिश होती है तो पानी बाहर निकलने के बजाय लोगों के घरों में भर जाता है और लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है, तीन चार दिन घर से गंदी बदबू आती है और जैसे ही पानी सूखता है फिर से बारिश आकर पूरे घर को गन्दा कर देती है.
वार्ड-12 के लोगों के लिए अच्छी खबर है, अब शायद उनके घरों में पानी ना भरे क्योंकि वार्ड-12 की पार्षद और शहर की मेयर सुमन बाला ने आज से सीवर की साफ़-सफाई का काम शुरू करवा दिया है. अगर मेयर साहिबा समय समय पर सीवर की साफ़-सफाई करवाती रहीं तो पानी की निकासी होती रहेगी और बारिश के समय लोगों के घरों में सीवर का गन्दा पानी नहीं भरेगा.
मेयर सुमन बाला ने बताया कि आज उन्होंने वार्ड 12 के मुख्य सीवर निकासी की जगह का दौरा कर प्राइवेट सुपर सकर मशीन द्वारा सफाई का काम करवाया गया ताकि आने वाले दिनों में आम जनता को कोई दिक्कत ना हो। हार्डवेयर चौक, 1-2 चौक, नाथी चौक, 1D ब्लॉक, 1E-Wh, फावड़ा सिंह चौक की सफाई करवाई और जो भी जगह परेशानी आएगी उसे तुरंत ठीक करवाने का प्रयास किया जाएगा। मैंने आज स्वयं मौके पर जाके काम का जायज़ा लिया और कोई कोताही न बरतने की हिदायत दी।
Post A Comment:
0 comments: