Followers

फरीदाबाद की ईशा गुलाटी ने दिवालीसियस मिसेस इंडिया 2018 का ख़िताब किया अपने नाम

faridabad-isha-gulati-win-diwaliasius-Misses-India-2018-in-delhi-news

फरीदाबाद, 29 जून: फरीदाबाद की रहने वाली ईशा गुलाटी ने दिल्ली के एक रिसोर्ट में आयोजित दीवालीसियस MRS इंडिया 2018  ब्यूटी पेजेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. 

जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में देश के विभिन राज्यों से 30 प्रतिभाओ ने भाग लिया .इस महामुकाबले में फरीदाबाद से विजेता बनी ईशा गुलाटी

इलीट मिसेस इंडिया 2017 बिजेता शिरीन सिंह ने बताया की ईशा गुलाटी ने दीवालीसियस मिसेस इंडिया यूनिवर्स हरियाणा 2018 के इस मुकाबले में हरियाणा का प्रतिनिधित्व  किया. इस प्रतियोगिता के फाइनल में  ईशा गुलाटी ने  विनर का खिताब जीत कर अपने शहर फरीदाबाद  के साथ साथ हरियाणा का भी नाम रोशन किया

ईशा ने बताया की  इस प्रतियोगिता के लिए वो अपने 5 महीने के बच्चे को सँभालने के साथ-साथ पिछले कुछ महीनो से बहुत मेहनत  कर रही थी. और उनको इस मुकाम पर पहुंचाने मैं उनके हस्बैंड और फॅमिली का बहुत सपोर्ट मिला 

ईशा ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य नवंबर में होने वाले मिसेस यूनिवर्स जो एक अन्तर्राष्टीय ब्यूटी पेजेंट है उसमे भाग लेने के लिए तैयारी  कर रही है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: