फरीदाबाद: फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एलएन पाराशर ने इंटरनेशनल योगा दिवस पर शहर के वकीलों और युवाओं के लिए सन्देश भेजा है. वकील पाराशर ने शहर के वकीलों खासकर युवा वकीलों को रोजाना योगा करके फिट रखने की सलाह दी है.
बता दें कि वकील एलएन पाराशर शहर के युवा वकीलों को उनका हक़ दिलाने के लिए कोर्ट में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, उनका ये भी कहना है कि कोर्ट में युवा वकीलों के साथ अन्याय होता है और उनका मनोबल तोड़ने की कोशिश की जाती है जिसकी वजह से उनका मन वकालत से हटने लगता है. इसलिए वकील पाराशर चाहते हैं कि युवा वकील योगा करके खुद को फिट रखें और आत्मविश्वास बनाए रखें.
कल इंटरनेशनल योवा दिवस है. भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में करोड़ों लोग एक साथ योगा करेंगे, वकील पाराशर ने शहर के वकीलों एवं युवाओं से अपील की है कि वे लोग भी योगा करें और खुद को फिट रखें, वकील पाराशर स्वयं भी अपने बेटे एडवोकेट नितीश पाराशर के साथ घर पर योगा करेंगे, वह पहले भी योगा करते रहे हैं, कोर्ट में सबसे अधिक केस लड़ने के बावजूद भी वह खुद को फिट रखते हैं.
Post A Comment:
0 comments: