Followers

जर्मनी में आयोजित केमिस्टी कप में फरीदाबाद के बॉक्सर गौरव सोलंकी ने देश के लिए झटका गोल्ड

faridabad-boxer-gaurav-solanki-win-gold-chemistry-cup-2018-in-germany-news

फरीदाबाद, 27 जून: आस्ट्रेलिया में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का परचम लहराने वाले फरीदाबाद के बॉक्सर गौरव सोलंकी का शानदार प्रदर्शन जारी है. 

बॉक्सर गौरव सोलंकी ने जर्मनी में आयोजित केमिस्टी कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 52 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक झटककर एक बार फिर से भारत का नाम रोशन किया है. 

आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले में बॉक्सर गौरव सोलंकी ने क्यूबा के बॉक्सर एलेनजेंद्रो मेरेंसिओ के 3-2 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 

बॉक्सर गौरव सोलंकी के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इस प्रतियोगिता में भारत ने पदक तालिका में यूएसए को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Sports

Post A Comment:

0 comments: