फरीदाबाद, 27 जून: फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 निरीक्षक आनंद व उनकी टीम ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर वाहन चोरी की 15 वारदात सुलझाई है।
पकडे गए आरोपियों का विवरण
1. सुमित पुत्र ओम दत्त निवासी गांव सुनहरी का नंगला थाना चांदहट जिला पलवल.
2. पंकज पुत्र चंद्रपाल निवासी गांव सुनहरी का नगला जिला पलवल.
3. संदीप पुत्र अजब सिंह निवासी गांव जलालपुर थाना पीसवां जिला अलीगढ़ यूपी.
बरामदगी - 13 मोटरसाइकिल 2 स्कूटी
सुलझाई गयी वारदातों का विवरण
आरोपियों से थाना शहर बल्लभगढ़ की 5 वारदात, थाना ओल्ड की 2, थाना सेक्टर 7 की 5, थाना 55 की 2 व थाना सारन की 1 वारदात सुलझाई गई है. तथा तीनों आरोपियों को नीमका जेल भेज दिया गया है.
Post A Comment:
0 comments: