Followers

एसआरएस महाघोटाले के मास्टरमाइंड अनिल जिंदल को जेल में हुआ सीने में दर्द, पहुंचे हॉस्पिटल

srs-group-chief-anil-jindal-jel-se-pahunche-hospital-news

फरीदाबाद, 24 मई: हजारों लोगों की हजारों करोड़ जमा-पूँजी डकारने के आरोपी इस समय न्यायिक हिरासत में रह रहे फरीदाबाद के SRS ग्रुप के मालिक अनिल जिंदल को अचानक सीने में दर्द होने के कारण फरीदाबाद के मेट्रो मल्टीस्पेशलटी अस्पताल भर्ती में करवाया गया है,

जानकारी के अनुसार अनिल जिंदल दिल का मरीज है। हाल ही में जिंदल ने स्टंट डलवाया था. जेल कर्मियों ने सरकारी अस्पताल की जगह सीधे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। 

जेल में कि कैदी की तबियत खराब होने के चलते कैदी का इलाज सरकारी हस्पताल में ही करवाया जाता है. लेकिन एसआरएस के चेयरमैन अनिल जिंदल की जब तबियत खराब हुई तो उन्हें सीधे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया जबकि सरकारी हस्पताल में हार्ट सेंटर उपलब्ध है। 

मेट्रो हॉस्पिटल के निदेशक डाक्टर एसएस बंसल ने बताया की अनिल जिंदल दिल का मरीज है जिसका इलाज उनके हॉस्पिटल में पहले किया जा चुका है आज उन्हें घबराहट और छाती में दर्द के चलते यहाँ दाखिल किया गया है जिसको लेकर उनके जरूरी टेस्ट करवाए जा रहे है और उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही इलाज शुरू हो पायेगा। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Hospital

Post A Comment:

0 comments: