फरीदाबाद, 23 मई: फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने आज कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार बनने पर ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में हजारों लोगों को लड्डू बांटकर खुशी मनाई।
इस अवसर पर सिंगला ने कहा कि लोकतंत्र बहाली के लिए शीर्ष अदालत ने निर्णय लिया जिससे भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है। सिंगला ने कहा कि जिस प्रकार कर्नाटक में उनके विधायकों को खरीदने, डराने धमकाने का प्रयास किया गया उससे भाजपा का कुत्सित चेहरा सामने आ गया है।
लखन कुमार सिंगला ने कहा कि कर्नाटक से कांग्रेस का विजय अभियान शुरू हो गया है जो अगले साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाकर ही पूरा होगा। सिंगला ने कहा कि कांग्रेस का हाथ हर आदमी के साथ रहा है. कांग्रेस के नेताओं ने भारत और भारवासियों के लिए अपनी कुर्बानियां दी हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिजेंद्र मावी, विजय कुमार, पूर्व निगम पार्षद रोहित सिंगला, रईसुद्दीन कुरैशी, सूरज डेढ़ा, मास्टर एके सिंह, संदीप वर्मा, विजय सिंगला, शशी शर्मा, निर्मला जाखड़, रणवीर नागर, नजर मोहम्मद, मुकेश गर्ग, दिनेश जिंदल, वेद बंसल,अन्नू खत्री, अशोक मंगला, रमेश गुप्ता, रमेश अग्रवाल, लक्ष्मण अग्रवाल, विनोद मंगला,नवनीत सिंगला, मोनू गर्ग, करण सिंगला, ओ पी चावला, नवनीत रावत, सतबीर रावज,सुरेंद्र बिधूड़ी, सतीश कुमार, ललित शर्मा, ललित चौधरी, ओमबीर नर्वत, राजबीर हुड्डा,आदित्य हुड्डा, नितिन सिंगला, उसमान ठेकेदार, रिंकू सिंगला, समीर सिंगला, अमित सिंगला, सुनील बिंदल आदि समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: