Followers

KGP एक्सप्रेस-वे उद्घाटन समारोह में PM मोदी सहित कई बड़े नेताओं के साथ दिखे फरीदाबाद के सांसद

kgp-express-way-inauguration-me-modi-ke-sath-dikhe-kp-gurjar

पलवल, 28 मई: कल प्रधानमंत्री मोदी, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व् हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर फरीदाबाद के सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर समेत कई बड़े नेताओं के नेत्रित्व में 135 किमी लम्बे ईर्स्‍टन पेरिफेरल एक्‍सप्रेस-वे का उद्घाटन किया गया

मंत्री गुर्जर ने बताया कि यह एक्सप्रेसवे गाजियाबाद, कुंडली और पलवल को जोड़ेगा जिससे दिल्ली के ट्रैफिक और प्रदूषण में कमी आएगी। इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण अवधि 910 दिन निश्चित की गई थी परंतु इसे 500 दिनों के अंदर ही पूरा कर लिया गया।

इस एक्‍सप्रेस-वे की कई खास बाते हैं. मसलन, इस पर लगी स्‍ट्रीट लाइट सौर ऊर्जा चालित हैं और हर 500 मीटर पर वर्ष जल संचयन की व्‍यवस्‍था की गई है. यहां अतुल्‍य भारत अभियान को भी प्रमोट किया गया है. इसके लिए 36 राष्‍ट्रीय धरोहरों का प्रतीक और 40 झरने बनाए गए हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: