Followers

अब लापता लोगों को ढूंढना, शिकायत करना और आसान, फरीदाबाद पुलिस मिसिंग सेल ने जारी की वेबसाइट

faridabad-police-missing-cell-release-website-for-missing-person

फरीदाबाद, 16 मई: फरीदाबाद पुलिस ने लापता लोगों को खोजने के लिए एक वेबसाइट तैयार की है. इस वेबसाइट को पूरे भारत वर्ष में मौजूद अस्पताल, बाल कल्याण समिति, वृद्ध आश्रम व शव गृह आदि से जोडा जा रहा है. ऐसे संस्थानों से मिसिंग हुए बच्चों मंदबुद्धि व्यक्ति व लावारिस लाशो का रिकार्ड प्राप्त करके वेबसाइट पर अपडेट किया जायेगा ताकि मिसिंग लोगों को ढूँढने में आसानी हो और ऐसे लोगों के परिवार भी अपने परिवार के मिसिंग लोगों को ढूंढ सकें.

फरीदाबाद मिसिंग सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येन्द्र रावल ने बताया कि इस वेबसाइट को आम लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं, मिसिंग लोगों की सूचना इस वेबसाइट पर अपलोड की जा सकती है और उन्हें खोजा भी जा सकता है.

यही नहीं इस वेबसाइट के सर्च ऑप्शन पर जाकर गायब लोगों के फोटो और अज्ञात शवों को देख सकते हैं. जो व्यक्ति अपने परिवार के गुमशुदा व्यक्ति की शिकायत करते हैं और अपना रजिस्ट्रेशन करते है तो गायब व्यक्ति की खोज होने पर उसकी जानकारी उनके मोबाईल पर SMS व email कर दी जाती है.

फरीदाबाद मिसिंग सेल के प्रभारी सत्येन्द्र रावल ने बताया कि इस वेबसाइट पर व्हाट्सअप नंबर- 9068090683 भी दिया गया है जिसपर लापता लोगों के बारे में जानकारी और फोटो साझा किए जा सकते हैं. इस वेबसाइट से अभी तक प्रदेश के सभी सामान्य अस्पतालों को जोड़ा जा चुका है। विभाग की कोशिश है कि जहां-जहां लापता बच्चे या लोगों के मिलने की संभावना होती है, उन संस्थानों को इस वेबसाइट से जोड़ने का प्रयास किया जाए.

वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: