Followers

बहुत चालाकी से युवक ने चुराया मोबाइल लेकिन उतनी ही चालाकी से दुकानदार ने पकड़ लिया, पढ़ें

Faridabad Ballabhgarh news in Hindi. Chori at Chawla Colony mobile shop, Chor caught and beaten by crowd
faridabad-ballabhgarh-news-mobile-chor-beaten-in-chawla-colony
बल्लभगढ़: शहर से चोरी की एक वारदात सामने आयी है, विष्णु नामक चोर ने चावला कॉलोनी मार्किट की एक मोबाइल शॉप से बहुत ही चालाकी से मोबाइल की चोरी की लेकिन दुकानदार ने उससे भी बड़ी चालाकी दिखाकर उसे पकड़ लिया.

खबर के अनुसार चोर ने मोबाइल शॉप में एक सिम लेने के बहाने मोबाइल चुरा लिया और अपने घर चला गया, जब दुकानदार ने मोबाइल गायब देखा तो दुकान में लगे CCTV फुटेज देखा जिसमें चोर चोरी करता हुआ दिख गया.

सिम लेते समय चोर ने अपना मोबाइल नंबर लिखवा दिया था, इसके बाद दुकानदार ने उसे फोन करके कहा कि आपकी सिम में कुछ गड़बड़ी है, आप आ जाओ मैं सही कर देता हूँ, यह सुनकर युवक मोबाइल शॉप में वापस आया लेकिन दुकानदार ने उसे पकड़ लिया और आसपास के लोगों ने मिलकर चोर की धुनाई शुरू कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: