फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने पूरे शहर में चौकसी बढ़ा दी है जिसकी वजह से अपराधी पकडे जा रहे हैं, आज बडखल क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो ब्लैक फिल्म वाली कार में गैरकानूनी दारू लेकर जा रहा था.
क्राइम ब्रांच बड़खल के इंचार्ज अनिल छिल्लर की टीम के ASI सुरेश, ASI विनोद, हेड कांस्टेबल अमित, हेड कांस्टेबल सतीस, कांस्टेबल कृष्ण , कांस्टेबल विकास ने दिन में पेट्रोलिंग के दौरान देखा कि ब्लैक फिल्म लगी एक सेंट्रो कार बहुत स्पीड में जा रही थी, जैसे ही कार पुलिस नाके से आगे निकली, पुलिस शक के आधार पर कार को रुकवाया.
कार को अन्दर से चेक करने पर 35 पेटी देशी शराब बरामद हुई. ड्राईवर को तुरंत ही अरेस्ट कर लिया गया, पुलिस ने कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.
Post A Comment:
0 comments: