बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा ने बहुमत ना साबित कर पाने की वजह से फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफ़ा दे दिया जिसे देखकर फरीदाबाद के कांग्रेसी नेता खुश हो गए. युवा नेता और प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने अपने समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर इसकी ख़ुशी मनाई. कई अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी मिठाई बांटी है.
इससे पहले बीएस येद्दयुरप्पा ने इस्तीफ़ा देने का ऐलान करते हुए कहा कि मैं कर्नाटक के गरीबों और किसानों के लिए काफी काम करना चाहता था लेकिन हमें 113 सीटें नहीं मिली. अगर हमें 8 सीटें और मिल जातीं तो हमारी बहुमत की सरकार बनती और हम जनता की सेवा करते, इसके अलावा मोदी सरकार का भी हमें सहयोग मिलता लेकिन बहुमत ना होने की वजह से हम सरकार नहीं बना पाए, इसका मुझे दुःख है.
बीएस येद्दयुरप्पा ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि जनता ने जिन लोगों को सत्ता से निकाल फेंका आज वही सरकार में वापस आ रहे हैं. जिन लोगों की वजह से जनता परेशान थी आज वही फिर से सत्ता करने जा रहे हैं. मुझे इस बात का दुःख रहेगा लेकिन मैं कर्नाटक की जनता के लिए अंतिम सांस तक काम करता रहूँगा.
Post A Comment:
0 comments: