Followers

अनीता शर्मा मानहानि केस में तीनों पत्रकारों को मिली जमानत

anita-sharma-defamation-case-three-journalists-get-bail-faridabad

फरीदाबाद: बीजेपी महिला मोर्चा की फरीदाबाद जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा मानहानि मामले में फरीदाबाद के तीनों पत्रकारों और एक शिक्षक को बेल मिल गयी है. अनीता शर्मा की तरफ से फरीदाबाद के वरिष्ठ वकील और जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रचार एलएन पाराशर ने कोर्ट में पैरवी की और जोरदार तरीके से उनका पक्ष रखकर कल आरोपियों को जेल भिजवाया था लेकिन आज अशोक कुमार की अदालत में बहस के बाद चारों को जमानत दी गयी, अभी तक अगली तारीख की सूचना नहीं मिली है.

क्या था मामला?

अनीता शर्मा ने तीनों पत्रकारों – संजय कपूर, नवीन धमीजा, नवीन धमीजा एवं एक शिक्षक – शिव कुमार मुदगल के खिलाफ सूरजकुंड थाने में आईपीसी की धारा 499 / 554 व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि आरोपियों ने जान बूझकर एक साजिश के तहत अपने न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से मेरे दामन पर कीचड़ उछालने की कोशिश की, मेरी और एक विधायक के साथ प्रेम कहानी की झूठी खबर लिखी और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस खबर के बाद मैं और मेरे परिवार बहुत आहत हुआ.

पहले दो दिन की पुलिस रिमांड, फिर एक दिन की जेल

अनीता शर्मा की शिकायत के बाद पत्रकारों को पंचकूला से अरेस्ट करके फरीदाबाद अशोक कुमार की अदालत में पेश किया गया जहाँ से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया. रिमांड के बाद उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट गरिमा यादव के सामने पेश किया गया जहाँ से चारों आरोपियों को 14 दिन के लिए नीमका जेल भेज दिया गया. कल उनकी बेल पर सेशन जज अशोक कुमार की अदालत में सुनवाई होगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: