फरीदाबाद, 10 अप्रैल: बडखल विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड न. 11 के भाजपा पार्षद मनोज नासवा ने इलाके में हो रही पानी की किल्लत को देखते हुए कार्यकारी अभियंता वीरेंद्र कर्दम से मिले और वार्ड में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से चालू करने का आदेश दिया.
कार्यकारी अभियंता ने अगले पांच दिन में आपूर्ति सुचारू रूप से चालू करने का आश्वासन दिया। इस बीच टैंकरों से पानी आपूर्ति किया जाएगा। वार्ड 11 के कई इलाकों में पीने के पानी की किल्लत हो गई है, E ब्लॉक में सबसे बुरा हाल है. जहाँ तीन दिनों से पानी सप्लाई ठप है. मनोज नासवा के आदेश के बाद कल से पानी की सप्लाई शुरू हो गयी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इलाके में मीठा पानी खत्म हो चुका है। पूरा इलाका रेनीवेल पर निर्भर है. गर्मियों में डिमांड ज्यादा होने की वजह से कई मोटर खराब हो चुकी हैं. जिसकी वजह से कई जगह पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति चालू है. जल्द ही पूरे इलाके में पानी की आपूर्ति बहाल हो जाएगी.
Abhi bhi same problem hai, her aaye din paani ki dikat rehti haibE block me. Na jaane kab ye issue resolve hoga public pareshaan hai.
ReplyDelete