फरीदाबाद, 1 अप्रैल: केन्द्रीय राज्यमंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर आज शहर के डबुआ कॉलोनी में भाजपा नेता भाजपा नेता राकेश खटाना के स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री गुर्जर ने माया मुलायम के गठबंधन और कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला, मंत्री गुर्जर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सपा और बसपा का गठबंधन एक तरह का ठगबंधन है. माया और मुलायम एक समय में जानी दुश्मन हुआ करते थे लेकिन पीएम मोदी के बढ़ते प्रभाव से विपक्षी पार्टियां डरी हुईं हैं और सब एक होकर महाठगबंधन बना रहे हैं ताकि सब देश को लूट सकें.
गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस जिसकी जमानत जब्त हो गई थी वो भी माया मुलायम के साथ खड़ी दिखी। कांग्रेस ने बड़े बड़े घोटाले कर देश को जमकर लूटा और वर्तमान सरकार अब देश को पटरी पर ला रही है तो ये ठगबंधन कर देश को फिर लूटने का प्लान बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब ठगों की सरकार होती है तो जमकर लूटती है उन्हें देश की चिंता नहीं होती है। पूरी दुनिया आज भारत की सराहना कर रही है लेकिन कहीं ऐसा न हो देश के सारे बेईमाइन एक साथ मिलकर फिर देश को लूटना न शुरू कर दें। इसलिए जनता अगले चुनावों में जो फैसला ले देशहित में ले इस मौके पर स्थानीय विधायक नागेंद्र भड़ाना, भाजपा नेता सतीश फागना आदि मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: