Followers

रोड-शो की बजाय रेड मारने आते CM खट्टर तो देखते विधायकों का कारनामा, जनता मानती हीरो, पढ़ें

haryana-cm-manohar-lal-khattar-should-raid-badkhal-not-road-show

फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कल बडखल विधानसभा में पांच किलोमीटर तक रोडशो करेंगे, स्थानीय बीजेपी विधायक ने इसे विकास यात्रा का नाम दिया है लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि क्या पांच किलोमीटर का रोड निर्माण ही विकास है. ना तो क्षेत्र में स्कूल बने हैं, ना सरकारी स्कूलों की हालत में कोई सुधार आया है, ना कोई स्पोर्ट स्टेडियम बने हैं, ना तो नाहर सिंह स्टेडियम की हालत में सुधार किया गया, ना तो बडखल झील में पानी डलवाया गया, आखिर बीजेपी नेता किस विकास यात्रा की बात कर रहे हैं.
बडखल में रोडशो करके हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने आ रहे हैं, उन्हें रोडशो के बजाय सभी विधानसभाओं में रेड मारनी चाहिए, रेड मारने के बाद ही वे अपने विधायकों का कारनामा देख पाएंगे.

पिछले चार दिनों से बडखल क्षेत्र में युद्धस्तर से काम करवाए जा रहे हैं, हर रोड पर साफ़-सफाई करवाई जा रही है, सड़कें बनवाई जा रही हैं, कूड़ा उठवाया जा रहा है.

अब सवाल यह उठता है कि ये सब काम पहले क्यों नहीं हुए, खट्टर के आने पर ही ये सब काम क्यों करवाए जा रहे हैं, इसका मतलब है कि ये नेता जान बूझकर काम नहीं करवा रहे थे, विकास के लिए आये पैसों को दबाकर बैठे थे, जब CM ने दौरे का कार्यक्रम रखा तो काम करवा रहे हैं.

खट्टर ने रोडशो की बात बोलकर अपने विधायकों को संभलने का मौका दे दिया, अगर वह चुपचाप रेड मार देते तो विधायकों को संभलने का मौका ना मिलता. अब ये विधायक साफ़-सफाई करवा रहे हैं, रोड बनवा रहे हैं, गड्ढे भरवा रहे हैं, जनता इनपर हंस रही है. इसे मुख्यमंत्री का डर बता रही है. विधायकों का नंबर बढ़ नहीं रहा है बल्कि जनता की नजर में और घट गया है क्योंकि जनता में यह मैसेज जा रहा है कि मुख्यमंत्री के डर से काम करवाए जा रहे हैं.

हर विधानसभा में बिना बताए रेड मारें खट्टर

कहने का मतलब ये है कि खट्टर साहब को हर विधानसभा में बिना विधायकों को बताए रेड मारना चाहिए और पूरी विधानसभा का दौरा करना चाहिए. हर गली, हर रोड पर जाना चाहिए तब जाकर विकास की असलियत देखने को मिलेगी, जनता उनकी तारीफ करेगी क्योंकि हरियाणा की 99 फ़ीसदी जनता खट्टर को ईमानदार मानती है लेकिन बीजेपी विधायकों ने बेडा गर्क कर रखा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: