Followers

CIA सेक्टर-30 इन्स्पेक्टर संदीप मोर का का कमाल, युवक के अपहरणकर्ताओं को दबोचा

cia-sector-30-inspector-sandeep-mor-arrested-kidnappers-news

फरीदाबाद, 1 अप्रैल: पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लों ने जब से शहर की कमान अपने हाथों में ली है तब से फरीदाबाद पुलिस एक्शन में आ गयी है. चोरो बदमाशों अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है. 

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 के प्रभारी इन्स्पेक्टर संदीप मोर ने रुपयों के लेन देन के मामले में एक युवक का अपहरण करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुछ देर बाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 दफ्तर पुलिस लाइन में एसीपी क्राइम पत्रकार वार्ता के दौरान खुलासा करेंगे। 

आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 के प्रभारी संदीप मोर हर रोज कई कई मामले सुलझा रहे हैं। कल तीन बड़े मामले सुलझाए थे उसके पहले दर्जनों मामले बहुत कम समय में सुलझाए और आज फिर उन्होंने एक मामला सुलझाया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: