Followers

कांग्रेसी नेता विकास चौधरी की अपील न दंगा करें न दंगाइयों का करे समर्थन

congress-leader-vikkas-chaudhary-apeel-do-not-support-danga-in-bangal-bihar

फरीदाबाद: कांग्रेस के युवा नेता और प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने बंगाल और बिहार में हो रहे दंगे को मद्देनजर रखते हुए लोगों से दंगा न करने की अपील की है. विकास चौधरी का कहना है कि हिन्दू मुस्लिम में मत बंटो यही हिन्दू मुसलमान करते करते ही  हमारी आपकी जान चली जा रही है . इसलिए न दंगा करो न दंगाइयों का सपोर्ट करो 

विकास चौधरी का कहना है कि दंगा फसाद करने से आपके धर्म को कौन सी इज्ज़त मिल जायेगी। दंगे से केवल आपका नुकसान ही है. साथ ही उन्होंने कहा जब आप घर में दाल रोटी  खा रहे थे और सब्ज़ी के लिए नौकरी पर निकलना चाहते थे तो आपका रास्ता कौन मोड़ दे रहा है उस भीड़ की तरफ़ समझिए कि किसको फ़ायदा हो सकता है. किसको ऐसा मौका मिल सकता है कि आप के दंगों की आड़ में लेके हमला बोला जा सके. जबाब में उस दंगे में नुकसान आपका होगा उस समय सरकार और विपक्ष दोनों मिल जाएंगे. और आपकी मदद कोई नहीं करेगा. 

साथ ही विकास चौधरी ने लोगों से कहा कि आप भाजपाई बनिये, कांग्रेसी बनिये, हिन्दू बनिये, मुस्लिम बनिये लेकिन हत्यारे और दंगाई न बनिये.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: