Followers

यूपी में भाजपा की हार से खुश हुए फरीदाबाद के कांग्रेसी नेता, बोले, अब पूरे देश में होगा यही हाल

faridabad-congress-leader-happy-for-bjp-defeat-in-up-bi-election

फरीदाबाद: यूपी और बिहार में हुए उपचुनाव के नतीजों ने बीजेपी के सामने बड़ी परेशानी खड़ी दी है। भाजपा की इस हार पर जितना सपा-बसपा नेता खुश हैं उससे ज्यादा देश के कांग्रेसी नेता खुश हैं। फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल नागर ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है।

नागर ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने कारोबार छीन लिए, बीजेपी ने कानून की जो धज्जियां उड़ाईं जनता ने उसी का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज में जहर घोलने का काम कर रही है. बीजेपी ने वादा खिलाफी की, अच्छे दिन तो आए नहीं लेकिन जनता बीजेपी के बुरे दिन लाने के लिए इकट्ठी हो गई। उन्होंने कहा ये सरकार जुमलेबाजों की सरकार है और अब जनता इस सरकार को आइना दिखाने लगी है। 

साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई राज्यों के विधानसभा चुनाव हैं और उसके बाद लोकसभा चुनाव हैं और इन चुनावों में भी जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। और पीएम नरेंद्र मोदी अब तक सिर्फ जनता को झुनझुना पकड़ा रहे हैं। देश के विकास से उन्हें कोई मतलब नहीं है जनता भाजपा के ढोंग ढकोसलों को समझ गई है और आज उत्तर प्रदेश में इस बार का जो हाल हुआ है आगे पूरे देश में यही हाल होगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: