Followers

Surajkund International Crafts Mela, कैसे बुक करें ऑनलाइन टिकट, जानने के लिए पढ़ें

How to book online ticket for Surajkund International Crafts Mela 2018 news in Hindi. book online ticket surajkund mela
how-to-book-online-ticket-surajkund-international-crafts-mela-news


फरीदाबाद, 1 फ़रवरी: कल से अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट्स मेले की शुरुआत होने वाली है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अपने हाथों से इस मेले का उद्घाटन करेंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे. इस बार उत्तर प्रदेश थीम स्टेट होगा इसलिए योगी अदियानाथ खुद इस मेले की शुरुआत करने आ रहे हैं.

यह मेला 2 फरवरी से 18 फ़रवरी तक चलेगा. मेला देखने वालों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने की व्यवस्था की गयी है. टिकट का दाम वीकडे पर 120 रुपये जबकि वीकेंड पर 180 रुपये रहेगा. ऑनलाइन टिकट बुक करने केलिए नीचे लिंक पर क्लिक करें.

Book Ticket: Click Here

ऊपर लिंक पर क्लिक करके एक साथ 10 लोगों का टिकट ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. इस मेले में हर वर्ष करोड़ों लोग आते हैं और भारत के कोने कोने से आये लाखों कलाकारों की बनायी कलाकृतियों का दीदार करते हैं. मेले में बच्चों के एन्जॉय के लिए तरह तरह के झूले हैं, खाने पीने के लिए दुनिया भर के स्टाल लगे हैं, हर तरह की चीजें हैं. मतलब अगर दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो सूरजकुंड का मेला नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: