Followers

हथीन: साफ़ सफाई रखने, कूड़े को घर में इकठ्ठा करने के लिए सरकार दे रही सबको मुफ्त डस्टविन

hathin-nagarpalika-providing-free-dustbin-to-collect-kuda-in-house

हथीन: स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत हथीन नगरपालिका ने शहर को साफ, स्वच्छ बनाने का बीडा उठाया हुआ है। इसी के चलते नगरपालिका सचिव पदम सिंह ढांडा के मार्गदर्शन में एक तरफ जहां बीआई प्रवीण कुमार के नेतृत्व में शहर के 13 वार्डों में साफ सफाई का कार्य पिछले कई महीनों से बेहतर चल रहा है तो दूसरी तरफ वहीं घरों का कूडा इधर उधर न फैंका जाए, इसके लिए नगरपालिका प्रशासन ने शहरवासियों को नि:शुल्क डस्टबीन उपलब्ध कराने शुरू कर दिए हैं। 

वीरवार को नगरपालिका प्रशासन ने शहरवासियों को नि:शुल्क डस्टबीन देने शुरू कर दिए हैं। प्रत्येक घर के मुखिया को दो डस्टबीन हरा व नीला दिए जा रहे हैं। हरे डस्बीन में गीला कचरा यानि की रसोई आदि से निकला हुआ कूडा व नीले डस्टबीन में सूखा कचरा यानि की कागज बगैरा डालने के निर्देश दिए जा रहे हैं। 

नगरपालिका सचिव पदम सिंह ढांडा ने बताया कि नगरपालिका प्रशासन घर घर से कूडा उठवाने के लिए अपना वाहन भेजेगा। 

उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि डस्टबीन का सही उपयोग करें। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने अभी तक डस्टबीन लेने के लिए नगरपालिका कार्यालय में अपने रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं वे करा लें, अभी रजिस्ट्रेशन जारी हैं। 

रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड की फोटो स्टेट कॉपी साथ लाना होगा तथा रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 20 रूपये अदा कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नगरपालिका कार्यालय में कराया गया रजिस्ट्रेशन भविष्य में सरकार की अन्य योजनाओं में भी काम आएगा। (रिपोर्टर देवराज शर्मा)
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Hathin

Palwal

Post A Comment:

0 comments: