Followers

यमुना पर पुल बनाने का वादा करके भूल गए खट्टर-गड़करी, याद दिलाने के लिए हजारों लोग सड़क पर उतरे

hasanpur-palwal-pull-construction-promise-dharna-against-cm-khattar

पलवल: ब्रज के पास यमुना नदी पर पुल बनाने का वादा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दो साल पहले किया था, दोनों ने बड़ी रैली भी की थी लेकिन नेताओं को भूलने की आदत होती है इसलिए ये लोग भी अपना वादा भूल गए. अब क्षेत्र के लोग खट्टर को उनका वादा याद दिलाने के लिए सड़क पर उतर आये हैं. 

हसनपुर के लोग 10 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार का कोई नुमाइन्दा उन्हें देखने तक नही आया. एक गरीब ने अनशन त्याद दिया है और उसकी हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है. पक्के यमुना पुल की मांग को लेकर लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बीजेपी सरकार के किसी भी पदाधीकारी के पास समय ही नही है.

अनशन करने वाले आदमी की हालत दिन पर दिन बिगडती जा रहिया हैं सांत्वना देने के लिए आज तक भी किसी बीजेपी बड़े नेता समय देने तक को तैयार नही हो पा रहे हैं फोन करने पर भी समय का अभाव का बहाना बनाते नजर आते हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: