फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस के अफसर समाज के लिए एक से बढ़कर एक अनूठी मिशाल पेश कर रहे हैं, हाल ही में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के इंचार्ज राजेश कुमार चेची ने अपने बेटी के कन्यादान में मिले 11 लाख रुपये को गरीबों को दान किया था. यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
आज क्राइम ब्रांच में ही काम कर रहे तक अफसर वरुण दहिया ने एक बदमाश को ठोंकने पर मिले इनाम को गरीबो को दान कर दिया. वरुण दहिया ने हाल ही में हरिया गैंग के बदमाश अरुण गुर्जर का एनकाउंटर किया था जिसके लिए उन्हें 25 हजार रुपये की इनामी राशी मिली थी.
एक जानकारी के मुताबिक़ क्राइम ब्रांच ने अरुण गुर्जर के इनकाउंटर पर मिली इनाम राशि को The Earth Saviours Foundation बंधवाड़ी को दान दे दिया। एसीपी क्राइम राजेश चेची ने बताया कि ये संस्था गरीब, असहाय, बेसहारा व मानसिक विक्षिप्त करीब 400 लोगो की सेवा करती है।
मालुम हो कि हाल में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने लगभग 18 साल बाद एक बदमाश का एनकाउंटर किया था। ये बदमाश आज आत्मसमर्पण करने वाले हरिया का साथी अरुण गुर्जर था। पुलिस ने इसे रात्रि में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था जिसके बाद इंस्पेक्टर वरुण कुमार सहित क्राइम ब्रांच की टीम को इनाम मिला था और अब ये इनाम जरूरतमंदों को दान दे दिया गया है। फरीदाबाद पुलिस के इस कदम की भी जमकर तारीफ़ हो सकती है।


Post A Comment:
0 comments: