Followers

उटावड चौकी के इंचार्ज सुरेश कुमार ने गौ-तस्करों को दबोचा, 300 किलोग्राम गौ-मांस बरामद

Hathin Utawad Police Chauki Incharge Suresh Kumar arrested Gau Taskar with 300 Kilogram gaumans
utawad-police-chauki-incharge-suresh-kumar-arrested-taskar-with-gaumans

हथीन: उटावड पुलिस चौकी ने मोटरसाइकिल सवार दो गौ मांस विक्रेताओं से लगभग तीन क्विंटल गौ मांस बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो फरार होने में कामयाब हो गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान करीब 2 बजे उटावड पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार को मुखबिर खास से सूचना मिली कि टोंका, घुडावली गांवों की तरफ से मोटरसाइकिल पर गौ मांस लादकर उटावड गांव की तरफ बेचने के लिए ला रहे हैं। 

सूचना मिलते ही उन्होंने नाकाबंदी कर दी। कुछ ही देर पश्चात एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो पुलिस को देख एक युवक तो अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया जबकि दूसरे को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने मोटरसाइकिल पर बोरी में 160 किलोग्राम गौ मांस बरामद किया। 

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शमीम उर्फ भिंडर निवासी उटावड बताया, जोकि घुडावली से उक्त गौ मांस को उटावड ले जा रहा था। अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हुए साथी जब्बी निवासी कोट शामिल था। पुलिस ने दोनों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

दूसरी घटना में तस्करों से गौमांस बरामद

दूसरी वाक्या प्रात: करीब 4 बजे का है। पुलिस ने एक एप्लाई-4 मोटरसाइकिल पर बोरी में बंद गौ मांस को मोटरसाइकिल सहित काबू में कर लिया, लेकिन आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। जिसकी पहचान उटावड निवासी जाकिर के रूप में हुई है।

चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया कि उटावड निवासी जाकिर टोंका गांव से एक बोरी में गौ मांस भरकर मोटरसाइकिल पर उटावड ला रहा था। पुलिस को देख आरोपी मोटरसाइकिल को छोडकर भाग गया। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल और गौ मांस को कब्जे में ले लिया है। गौ मांस का जब वजन कराया तो वह 120 किलोग्राम बैठा। पुलिस ने जाकिर के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Hathin

Palwal

Post A Comment:

0 comments: