Followers

पलवल से अवैध शराब की तस्करी करके भाग रहा था यूपी, पलवल पुलिस ने धर दबोचा

palwal-police-crime-branch-arrested-wine-taskar-at-hathin-mod

पलवल: उप निरीक्षक रणवीर सिंह की अगुवाई में पलवल क्राइम ब्रांच के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. एक खास मुखविर ने बताया की भिड़की का रहने वाला अनिल अपनी महिंद्रा पिकअप नंबर  HR 73-8516 में बिना लाइसेंस की शराब लादकर हथीन मोड़ से होते हुए यूपी अलीगढ की तरफ जा रहा है, अगर तुरंत हथीन मोड़ पलवल पर नाकाबंदी की जाय तो तस्कर काबू में आ सकता है.                     

सूचना पाकर तुरंत उपनिरीक्षक रणवीर सिंह व सहायक उप निरीक्षक अभय सिंह तथा हवलदार भूपेंदर ने अपनी टीम लेकर सेक्टर-2 सोहना पलवल रोड पर नाकाबंदी शुरू की.

कुछ समय बात मुखबिर द्वारा बतायी गयी गाडी आती दिखाई दी लेकिन ड्राईवर भी पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़ने लगा. पुलिस ने तुरंत फुर्ती दिखाते हुए महिंद्रा पिकअप गाड़ी को काबू किया. गाड़ी में सवार व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अनिल निवासी गांव भिड़की बताया.

गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी में 30 पेटी देसी शराब (मारका मस्ताना) बरामद हुई. ड्राइवर से शराब के बारे में लाइसेंस मांगा गया लेकिन उसके पास कोई लाइसेंस नहीं था. वह कोई भी कागजात शराब के संबंध में पेश नहीं कर सका.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज की धाराओं में थाना शहर में मुकदमा दर्ज किया है, आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Hathin

Palwal

Post A Comment:

0 comments: