Followers

एक और छोरे ने चमकाया फरीदाबाद शहर का नाम, विनोद आर्यन का एल्बम 'बावरे' कल होगा लांच

faridabad-star-vinod-aryan-album-baware-lauch-by-shemaroo-news

फरीदाबाद: फरीदाबाद के एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं उभरकर सामने आ रही हैं जिसकी वजह से शहर का पूरे देश में नाम हो रहा है. बता दें कि फरीदाबाद के एक नंबर में थ्री स्टार नाम से कपडे की दुकान चलाने वाले विनोद आर्यन का बावरे नामक संगीत एल्बम कल देश की जानी मानी संगीत कंपनी शेमरू लांच कर रही है।

इस एल्बम में विनोद ने गजब का अभिनय किया है। एल्बम में विनोद आर्यन के साथ ऋचा कालरा ने भी अभिनय किया, डायरेक्टर शाम भड़ाना हैं. एल्बम मुंबई में लांच होगा.

फरीदाबाद को हरियाणा और एनसीआर की उद्योगनगरी के रूप में जाना जाता है लेकिन शहर में गजब का बदलाव भी देखा जा रहा है. शहर के कई युवाओं ने खेल में फरीदाबाद का नाम रोशन किया है तो कई युवा बॉलीवुड में जलवा बिखेर रहे हैं। इस शहर ने कई नामचीन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और मॉडल दिए हैं। एक और नाम अब इन हस्तियों में जुड़ गया है जिसका नाम विनोद आर्यन है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Entertainment

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: