फरीदाबाद: पद्मावत फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है, सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों से बैन हटाने का आदेश दिया है इसलिए राज्य सरकारें भी सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानने को तैयार हो गयी हैं, हरियाणा सरकार ने पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था के काम में लगा दिया है. फरीदाबाद पुलिस ने आज से ही मोर्चा संभाल लिया है.
पुलिस की टीमें आज से ही सभी सिनेमाघरों के बाहर तैनात हो गयी हैं ताकि फिल्म देखने वाले दर्शकों और सिनेमाघार मालिकों को कोई नुकसान ना पहुंचा सके.
करणी सेना और राजपूत संगठन फिल्म का विरोध कर रहे हैं और हिंसा की भी धमकी दी गयी है इसलिए फरीदाबाद पुलिस पहले से ही तैयार हो गयी है.
आज फरीदाबाद पुलिस सभी मल्टीप्लेक्स सिनेमा, मॉल्स की सुरक्षा के लिए तैनात की गई। पद्मावत फिल्म के विरोध के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त ने फरीदाबाद के सभी पुलिस उपायुक्त, सहायक उपायुक्त, और थाना प्रबंधक को किसी भी परिस्थितियों से निपटने के दिए निर्देश दिए गए हैं।
फरीदाबाद के सभी मल्टीप्लेक्स सिनेमा, मॉल्स की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई। पद्मावत फिल्म के विरोध के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त ने फरीदाबाद के सभी पुलिस उपायुक्त, सहायक उपायुक्त ,और थाना प्रबंधक को किसी भी परिस्थितियों से निपटने के दिए निर्देश। pic.twitter.com/jFPWO1lVYs— CP Faridabad Police (@CPFaridabad) January 21, 2018
Post A Comment:
0 comments: