Followers

खट्टर ने बदला YMCA का नाम, अब हुआ जगदीश चन्द्र बोस यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी

cm-manohar-lal-khattar-changed-ymca-name-read-news-name

फरीदाबाद 26 अक्टूबर: अब भविष्य में वाईएमसीए यूनिवर्सिटी को जगदीश चंद्र बोष यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के नाम से पुकारा जायगा। वाईएमसीए के नाम को बदलने की घोषणा आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की, प्रदेश के मुख्यमंत्री आज वाईएमसीए के छात्रों द्वारा तैयार किये गए आविष्कारों का अवलोकन करने यूनिवर्सिटी पँहुचे थे ।

यूनिवर्सिटी के विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़े छात्रों ने प्रदर्शनी में अपने मॉडलों की प्रस्तुति दी। प्रदेश के मुखिया ने विज्ञान प्रदर्शनी का जायजा लिया। इस मौके पर YMCA के वाइस चांसलर ने मुख्यमंत्री और उनके साथ आये सभी नेताओं का स्वागत किया।

सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने यूनिवर्सिटी की तरफ की गई जमीन बढ़ाने और प्रोफसरो की भर्ती की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। प्रोग्राम में बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक टेकचन्द शर्मा, BJP जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा विधायक सीमा त्रिखा सहित कई नेता मौजूद रहे। इस मौके पर जिला उपायुक्त, पुलिस कमिश्नर के अलावा तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: