Followers

DU में जीत का परचम लहराकर ABVP अध्यक्ष अमित तंवर पहुंचे फरीदाबाद, मंत्री गुर्जर से लिया आशिर्वाद

डुसू, DUSU, कृष्णपाल गुर्जर, अमित तंवर Delhi University, Krishnapal Gurjar, Amit Tanwar, DUSU President, ABVP
amit-tanwar-dusu-president-from-abvp-reached-faridabad-recieve-warm-welcome

फरीदाबाद, 12 सितंबर 11: दिल्ली विश्व विधालय में हुए छात्र संघ के चुनावो में एबीवीपी ने तीसरी बार हैट्रिक लगाते हुए तीन सीटों पर विजयी प्राप्त की है, एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अमित तंवर ने महागठबंधन को मुहतोड जबाब देते हुए करीब 4 हजार वोटों से जीत हासिल की, भारी बहुमत से जीतने के बाद अध्यक्ष अमित तंवर देर शाम फरीदाबाद के सांसद और केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से आशिर्वाद लेने उनके कार्यालय पहुचे जहां उनके आगमन पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओ द्वारा ढोल नगाडों के साथ फूलमालाओं से स्वागत किया गया, जीत पर बोलते हुए अमित ने कहा कि वो फरीदाबाद के छा़त्रों का धन्यवाद करने के लिये फरीदाबाद आये हैं।।  वहीं इस पर मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि इस जीत से यूपी चुनावों में भी युवाओं का सहयोग मिलेगा जहां उन्हें जीत की पूरी उम्मीदें हैं.

9 का बदला 9 को लेंगे एबीवीपी को वोट देंगे,, जैसे राष्ट्रवाद नारे के साथ छात्र संघ चुनाव लडे एबीवीपी छात्रसंगठन ने एक बार फिर से दिल्ली विश्वविधालय में अपना परचम लहरा दिया है, एबीवीपी के कार्यकर्ता 9 फरवरी को जेएनयू में लगाये गये राष्ट्रविरोधी नारों से बहुत आहत थे जिसका बदला लेने के लिये उन्होंने इस नारे का उपयोग किया, ये नारा उस वक्त सार्थक होता हुआ नजर आया जब डूसू चुनाव में तीसरी बार जीत की हेट्रिक  लगाते हुए तीन मुख्य पदों पदों जीत हासिल की, एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अमित तंवर ने महागठबंधन को मुहतोड जबाब देते हुए करीब 4 हजार वोटों से जीत हासिल करने के बाद फरीदाबाद की ओर रुख किया, जहां उनके आगमन पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड गई, कार्यकर्ताओं ने अपने अध्यक्ष का स्वागत ढोल नगाडों के साथ साथ फूल मालाओं से भी किया, फरीदाबाद पहुंचे अध्यक्ष अमित तंवर का स्वागत फरीदाबाद के सांसद एंव केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी अपने हाथों से तंवर के गले में फूलों का हार पहनाकर किया

इस जीत के अवसर पर कृष्णपाल गुर्जर, केन्द्रीय राज्यमंत्री ने बोलते हुए कहा कि राष्ट्रद्रोही पर ये राष्ट्रवाद की जीत है , कहा कि ये जीत मोदी की योजनओं और उनकी नीतियों की जीत है, इस जीत से युवाओं ने ये साबित कर दिया है कि उनके अंदर देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी हुई है, ये जीत जेएनयू में हुई देशद्रोही गतिविधियों पर भी तमाचा है।, इस जीत के बाद अब उन्हें पूरी उम्मीदें है कि यूपी में होने वाले चुनावों में भी उनकी पार्टियों को युवाओं का साथ मिलेगा और वो यूपी में भी अपनी सरकार बनायेंगे,

वहीं जीत का सेहरा लेकर फरीदाबाद पुहंचे एबीवीपी के नवनियुक्त अध्यक्ष अमित तंवर ने कहा है कि जहां उन्हें तीन सीटों पर जीत की खुषी है तो वहीं एक सीट हारने का गम भी है, वो इस जीत के पीछे अपनी पूरी एबीवीपी टीम का समर्थन मानते हैं, वहीं उन्होंने छात्रों को आष्वासन दिलाया है कि वो विश्व विधालय में छात्रों के मुदों को समय समय पर उठाते रहेंगे और उनकी मदद के लिये हर समय तैयार रहेंगे,
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: