Followers

14 वर्षीय छात्रा ने अपने टीचर के अश्लील बातो से तंग आ कर की पुलिस से की शिकायत

14-year-old student's complaint, against the teacher of obscene things sec7 police choki faridabad.
14-year-old student's complaint against the teacher of obscene things sec 7 police chocki faridabad

Faridabad 17 September : एक पीडिता उम्र 14 साल निवासी फरीदाबाद की शिकायत पर थाना सै0 7 फरीदाबाद में अभियोग न0 716/16 धारा 12 POCSO ACT  के अधीन अंकित हुआ। जिसमे शिकायतकर्ता ने बतलाया कि ''मै 8वी कक्षा में पढती हूँ। बीते आठ सितम्बर को जब मै रोजाना की तरह स्कूल आई थी तो मै और मेरी सहेली टॉयलेट करने के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में हमारे स्कूल के मास्टर इन्द्र सिंह मिले। उन्होंने हम दोनो को रोक लिया और कहा कि तुझे कोई बिमारी है, क्या, मैंने मना कर दिया। 

इसके बाद सर ने कहा मुझे तुझसे अकेले मे बात करनी है तो हम दोनो ओपन  ग्राउंड में बैठ गये। फिर मेरी सहेली को वहा से दूर भगा दिया। फिर मेरे से पूछा कि तेरे महीने आते है क्या मैने बोला हा जी सर पर आप ये क्यों पूछ रहे हो, उन्होने फिर पूछा कितने साल से आते है मैने बोला एक साल से आते है उन्होने पूछा कि आपका उस वक्त किसी से मिलने का मन करता है।

मैने मना कर दिया फिर मैने सर को कहा कि आप मेरे से इस तरह की गन्दी बात क्यों कर रहे हो तो सर ने कहा कि अपने घर मत बताना। मेरे साथ इन्द्र सिह सर ने कोई अश्लील छेडखानी नही की पर अश्लील बाते कर के बहुत ही गलत किया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये। जिस पर पुलिस ने  शिकायत दर्ज  कर  इन्द्र सिंह के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: