फरीदाबाद 9 अगस्त। सेना में अहीर रैजीमेंट बनाने की मांग को लेकर हरियाणा यादव युवा महासभा ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस तरह के ज्ञापन 650 जिलो में राष्ट्रपति के नाम सौंपे जायेगें। यादवों की मांग है कि जब सैना में जाट रैजीमेंट, गोरखा रेजिमेंट व सिक्ख रैजीमेंट हो सकती है तो अहीर रैजीमेंट क्यों नहीं हो सकती। जबकि सेना में अहीरों की संख्या सबसे अधिक है और आजादी के समय से ही अहीर सेना में बडे पदो पर है।
सेना में अहीर रैजीमेंट बनाने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे यादव युवा महासभा हरियाणा अध्यक्ष रमेश राव पायलेट का कहना है कि अहीर शुरू से ही सेना में सबसे अधिक है। ऐसे में सेना में उनकी रेजीमेंट न होना गलत है। वे राष्ट्रपति से मांग कर रहे है कि सेना में 40 प्रतिशत अहीर हे और उनकी रेजीमेंट भी बनाई जांए, क्योंकि सभी जातियों की रेजीमेंट सेना में है। इसके लिए वे बकायदा एक मुहिम चला रहे है और 650 जिलो में इसी तरह के ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम भेजे जायेगें।
इस मौके पर यादव कल्याण समिति फरीदाबाद के प्रधान हुकमचंद लांबा, उप प्रधान ब्रह्मसिंह यादव, महासचिव गुलाब चंद यादव, कोषाध्यक्ष रघुवीर यादव, पूर्व पार्षद राव रामकुमार, पूर्व पार्षद राव महेन्द्र सिंह, वीर सिंह यादव, महीपाल आर्य सरपंच, राव राकेश, महाराम यादव, चमन यादव, धर्मपाल यादव, रामनंद यादव, हरपाल सिंह यादव, सुंदर यादव, बाबूराम यादव, महेश यादव, विनोद यादव और हरीष यादव सहित दर्जनों यादव समाज के लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: