Faridabad 27 अगस्त: थाना सदर क्षेत्र के गांव फतेहपुर बिल्लौच के सैकडों की संख्या में गांव के लोगों ने पुलिस कमिशनर डा0 हनीफ कुरैशी से सैक्टर-21 में मुलाकात की पुलिस द्वारा एफ0आई0आर0 में दर्ज नरेश के पिता चमन पहलवान व गांव के लोगो ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि नरेश को इस मुकदमें में झूठा फंसाया गया है। इसका इस मर्डर से कोई लेना-देना नहीं है जब यह वारदात हुई थी तब नरेश अपने परिवार के साथ अपने घर पर ही मौजूद था। हत्या की वारदात में शामिल आरोपियो से नरेश का कोई ताल्लुक नहीं है। नरेश को रंजिश के तहत उससे बदले की भावना के तहत उसका नाम इस वारदात में लिया गया है।
पुलिस कमिशनर ने कई गांवों से आये गांवों के सरपंच व ग्रामवासियों को आसवाशन दिया कि इस मुकदमें की बड़ी बारीकी से जाँच की जा रही है, पुलिस का मकसद किसी भी निर्दोष व्यक्ति को फंसाने का नहीं होता। पता चला है कि बीते 24 अगस्त को मनोज को तकरीबन 9:00 बजे अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी जिसे अस्पताल पहुँचने पर डाक्टरो ने उसे मृतक घोषित कर दिया था। इसी मर्डर केस नरेश को गिरफ्तार किया गया है।
इस मौके पर शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट, गांव डीग के सरपंच विक्रम चौधरी, सरपंच परशुराम दलाल, सरपंच किरन पाल, सरपंच महिपाल, मदन लाल यादव, धर्मपाल यादव, किशन दलाल, शिब्बन दलाल, योगेश, किशन सिंह सैनी, नरजीत तेवतिया, कुलदीप जोशी, मनोज यादव, अश्वनी जोशी, ईश्वर यादव, विजयपाल, देशराज, बेदराज, सोनू, योगेश, प्रेमदत्त, व अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: