Followers

IMT किसान मजदूर संघर्ष समिति DC के सामने उठाएगी किसानों के मुद्दे

jaswant pawar, kisan majdoor sangharsh samiti faridabbad, faridabad naharpar news
faridabad kisan majdoor sangharsh samiti mieeting in mandawali

फरीदाबाद 25 अगस्त। आईएमटी किसान मजदूर संघर्ष समिति खेत खलिहान के कल्याण को समर्पित एवं किसानों की आवाज बनकर उनकी आवाज उठाएगी। समिति की मीटिंग गांव चंदावली में सम्पन्न हुई। जिसमें कि सानों की समस्याओं को जिला उपायुक्त के रात्रि प्रवास के दौरान मजबूती से उठाया जाएगा। डीसी चंद्रशेखर को ग्रामीण रात्रि प्रवास शुक्रवार को होना है।

गांव चंदावली में आईएमटी किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए जसवंत पंवार ने कहा कि रात्रि प्रवास के दौरान किसानों से संबंधित ज्ञापन डीसी चंद्रशेखर को सौंपा जाएगा। आईएमटी में जिन किसानों की जमीन अधिगृहित हुई उन्हें सरकार के वायदे के मुताबिक सही रेट पर प्लॉट नही मिल रहे हैं। इस अवसर पर सभी  ने एकमत से निर्णय लिया कि गांव में प्रस्तावित जिला उपायुक्त के रात्रि प्रवास के दौरान किसानों के सभी मुद्दों को मजबूती से उठाएंगें और उपायुक्त महोदय से उनके समाधान कराने की अपील की जाएगी।

इस मीटिंग में मुख्यरूप से  समिति प्रधान जसवंत पंवार, बिशन सिंह चहल, अशोक शर्मा, नीरज यादव, मानसिंह साल्वे, ईश्वर लांबा,नरवीर, भूलेराम,सुरेश, विजयपाल, अशोक डागर, प्रवीण, नरेश, तुलसी, महीपाल, राजपाल यादव, महेंद्र सैनी, सुंदर प्रजापत, देंवेंद्र पंवार, ताराचंद और लाला राम मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Naharpar

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: